
आगरा. जिले से एक बेहद ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां शादी होने के बाद विदाई के समय दुल्हन के एक कमेंट ने शादी तुड़वा दी. इस बीच बारातियों और लड़की पक्ष के बीच हाथापाई भी हुई. जिसके बाद मामला पुलिस तक जां पहुंचा. पुलिस ने समझौता कराने की लाख कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों में बात नहीं बनी और करी-कुराई शादी टूट गई.
इसे भी पढ़ें- ‘कातिल हसीना’ का खूनीकांड! Live-in में Love ने Lover को सुलाई मौत की नींद, जानिए प्यार में मौत के खेल की खौफनाक Story…
बता दें कि पूरा मामला छलेसर चौकी क्षेत्र के एक गांव का है. जहां दिल्ली से बारात आई थी. शादी की सभी रस्में रीति-रिवाज से पूरा किया गया. दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर डालकर शादी भी कर ली. लेकिन जब सुबह विदाई होने लगी तो इस दौरान नेग कम देने को लेकर दुल्हन ने दूल्हे पर कमेंट कर दिया. दुल्हन की बात सुनते ही दूल्हा भड़क उठा और बवाक काटना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘उस कमबख्त को UP भेजो, हम इलाज कर देंगे,’ सदन में सपा नेता पर भड़के CM योगी, कहा- सपा औरंगजेब को अपना…
इस दौरान दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी की दोनों पक्षों के बीच हाथापाई तक हो गई. लड़ाई को बढ़ता देख दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से मना कर दिया. जिसके बाद लड़का पक्ष पुलिस के पास पहुंचा और मामले की शिकायत की. पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाने की कोशिश की. लेकिन दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद दुल्हन के बिना बाराती अपने घर वापस लौट गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें