आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा के बाह थाना क्षेत्र के बटेश्वर के मई गांव में घर में विवाहिता अनीता देवी (24) का खून से सना शव फंदे से लटका मिला. पैर जमीन पर टिके हुए थे. युवती के पिता ने ससुराल जनों पर हत्या की FIR दर्ज कराई हैं. पुलिस हत्या व आत्महत्या एंगल दोनों से जांच कर रही हैं.

फतेहाबाद के नागर गांव के अर्जुन सिंह ने पुलिस को बताया कि 29 अप्रैल 2017 को बेटी अनीता की शादी मई गांव के बबलू उर्फ ब्रजेश से की थी. दो बच्चे आदित्य (4) और अदिति (2) हैं. पहली दिसंबर को पंचायत के बाद ससुरालजन अनीता को मई गांव लाए थे.

इसे भी पढ़ें: ‘जिंदगी तो बेवफा है, एक दिन ठुकराएगी’! बिछड़ने के डर से प्रेमी युगल ने उठा लिया खौफनाक कदम…

अर्जुन सिंह के मुताबिक, आने के बाद पति व अन्य ससुराल जनों ने उसकी पिटाई की. फोन कॉल पर पिटाई से अनीता की चीखें सुनाई दे रही थीं. मायके वाले पहुंचे तो घर के अंदर खून से सना अनीता का शव फंदे से लटका था. मृतका के पैर जमीन पर थे. मायके वालों ने इस वारदात को हत्या बताया.

इसे भी पढ़ें: बाप रे! मोबाइल की ऐसी लत… मां ने फोन चलाने से किया मना तो गुस्साई बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, मंजर देख परिजनों के उड़े होश