आगरा. एक बेहद शर्मनाक मामले सामने आया है. एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि युवक ने नहाते हुए अश्लील वीडियो बना लिया और फिर ब्लैकमेल किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- साहब! पत्नी से बचाओ, रात में नागिन बनकर… जनता दरबार में युवक ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार, जानिए अजीबो-गरीब मामला

बता दें कि पूरा मामला थाना सदर क्षेत्र का है. जहां रहने वाली एक महिला सबमर्सिबल खराब होने पर जेठ के घर नहाने गई थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले शुमभ ने चुपके से नहाने का वीडियो रिकार्ड कर लिया. वीडियो बनाने के बाद महिला को दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा. वहीं जब महिला ने इसका विरोध किया तो छेड़खानी की. जिसके बाद महिला ने मामले की जानकारी परिजनों को दी.

इसे भी पढ़ें- जिंदगी की कीमत 100 रुपए! दादा ने 8 साल के पोते को सुलाई मौत की नींद, दरिंदगी की वारदात जानकर रह जाएंगे हैरान

उसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर शुभम के खिलाफ शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस ने युवक को थाने बुलाया और दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया. समझौता के कुछ दिन बाद फिर से आरोपी ने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया. जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.