आगरा. कहते है न प्यार में पड़े शख्स से खतरनाक इस दुनिया में कोई नहीं होता. प्यार में पागल व्यक्ति जान दे भी सकता है तो जान ले भी सकता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक हसीना के लिए भतीजे ने अपने चाचा को मौत की नींद सुला दी. उसके बाद उसे दफना दिया. हालांकि, पुलिस से बचने के शातिर ने कई तिकड़म भिड़ाए पर उसकी साजिश को पुलिस ने नाकाम करते हुए गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- नागिन का इंतकाम! न तंत्र और न ही मंत्र आ रहा काम, 11वीं बार सांप ने युवती को डसा, ये है बार-बार काटने की वजह…

बता दें कि पूरा मामला बरहन के कटका गांव का है. जो रामप्रेमी सिकरवार नाम के शख्स का ननिहाल था. जहां युवक ने भतीजे तेजवीर, राहुल समेत कई लोगों को ब्याज में पैसे दे रखे थे. वह पैसों की वसूली करने के लिए हर 2 महीने में आता था. इतना ही नहीं रामप्रेमी सिकरवार का गांव के ही एक महिला से अवैध संबंध भी था और उसी महिला के साथ भतीजे तेजवीर के भी संबंध थे. जिसकी जानकारी तेजवीर को लग गई. इसके बाद तेजवीर ने प्रेमिका और अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाचा के मौत का प्लान बनाया और फिर 29 नवंबर को ब्याज की वसूली करने आए चाचा की गला दबाकर हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें- वाह रे! ‘सुशासन सरकार’…राजधानी में चलता रहा अवैध गैस गोदाम, खाक छान रहे थे जिम्मेदार, धमाका हुआ तो आया होश, 2 बच्चे समेत 7 घायल

उसके बाद आरोपी भतीजे ने अपने साथिय़ों के साथ मिलकर अपने कमरे में ही लाश छिपा दी. जिसके बाद मौका पाते ही आरोपियों ने रात में गांव के बाहर खेत में लाश को दफना दिया. उसके बाद तेजवीर ने गुमराह करने के लिए रामप्रेमी के बेटे अजीत को कॉल कर कर कहा कि तुम्हारे पिता जी एक दिन पहले आए थे, अब कहां गायब हो गए. फोन भी उनका बंद आ रहा है. जिसके बाद रामप्रेमी सिकरवार के बेटे ने परिजनों के साथ मिलकर 1 दिसंबर को पिता के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें- कितना घटिया इंसान है ये! शादी में थूक लगाकर रोटी बनाता दिखा युवक, पकड़ा गया तो… देखें VIDEO

मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी और ब्याज लेने वाले लोगों से पूछताछ शुरू की. इस दौरान तेजवीर ने कई कर्जदारों को बुलाया और फिर पुलिस के सामने कुछ-कुछ देर में रोने लगता था. इतना ही नहीं रामप्रेमी सिकरवार के बेटे को समझाता भी था कि पिता जी मिल जाएंगे. जिसके बाद पुलिस को उस पर शक हुआ और फिर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पता लगाया कि रामप्रेमी की आखिरी बातचीत किससे हुई थी. जांच में पुलिस ने पाया कि आखिरी बार रामप्रेमी ने तेजवीर से बात की थी. उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने प्रेमिका और दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल ली. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों के गिरफ्तार किया है.