आगरा. एक लड़की की शादी हुए बस 13 दिन ही हुए थे. सभी काफी खुश थे कि अचानक शादी के कुछ दिनों बाद लड़की के परिजनों को फोन जाता है कि उनकी लड़की की मौत हो गई है. जब लड़की के घर वाले मौके पर पहुंचे तो पाया कि उसके बदन पर एक भी कपड़े नहीं थे. जिसे देख परिजन सन्न रह गए. अब परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

इसे भी पढ़ें- पति नहीं ‘LOVE’ जरूरीः गैरमर्द पर दिल हार बैठी ‘हसीना’, फिर आशिक के साथ मिलकर हसबेंड को सुला दी थी मौत की नींद, अब 11 साल बाद…

बता दें कि पूरा मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के जोनल पार्क क्षेत्र का है. जहां फिरोजाबाद के रसूलपुर निवासी प्रियंका की शादी आगरा ताजनगरी फेस 2 निवासी रोहित के साथ 24 नवंबर को हुई थी. जिसके बाद ससुराल वाले अचानक उसे जन एस एन मेडिकल कॉलेज लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद ससुराल वाले मौके से फरार हो गए. जिसकी जानकारी लगते ही नई नवेली दुल्हन के परिजन पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- तू मुसलमान नहीं, काफिर है… संभल हिंसा को लेकर पत्नी ने की पुलिस की तारीफ तो पति ने दिया तीन तलाक, ये है पूरा माजरा

घटना को लेकर नवविवाहिता प्रियंका के घर वालों का कहना है कि बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. शादी के बाद उससे पांच लाख रुपए और कार की मांग करते थे. जिसकी जानकारी उसने कई बार दी थी. बेटी के ससुराल वालों ने उसकी दहेज के लिए हत्या की है.

इसे भी पढ़ें- ये फूहड़ भी है और…RBI के गधे वाले विज्ञापन पर भड़के अखिलेश यादव, गंभीर सवाल उठाते हुए कह दी ये बात…

वहीं प्रिंयका के मामा का आरोप है कि बेटी के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे चारों ओर खून बिखरा पड़ा था. अब मामले में पुलिस ने ससुरवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.