आगरा. रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां नवविवाहिता ने पति और अपने जेठ पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि पति के शारीरिक रूप से कमजोर है और जेठ ने उसके साथ छेड़खानी की है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- कोई दंगाई नहीं बचेगा! बरेली बवाल में शामिल 17 नए आरोपियों की हुई पहचान, और 2 को पुलिस ने दबोचा
बता दें कि पूरा मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है. जहां एक नवविवाहिता ने थाने पहुंचकर पति और जेठ के खिलाफ केस दर्ज कराया. महिला ने बताया कि उसकी शादी 6 महीने पहले ही कमला नगर में रहने वाले युवक के साथ हुई. शादी के बाद उसे पता चला कि पति शारीरिक रूप से कमजोर है. जिसके बाद पति को डॉक्टर को दिखाने कहा तो गाली-गलौज कर दुर्व्यवहार किया.
इसे भी पढ़ें- कौन है चंद्रशेखर..! नगीना सांसद को रास नहीं आएगी बसपा रैली में आए लोगों की बात, जानिए ऐसा क्या कह दिया…
आगे नवविवाहिता ने बताया कि पति के शारीरिक कमजोरी का फायदा उठाकर जेठ ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए गंदा काम करने की कोशिश की. वहीं जब जेठ की हरकतों की जानकारी सुसरालवालों को दी तो बातों को नजरअंदाज करते हुए औऱ दहेज की मांग की. ससुरालवालों ने कार और फ्लैट मांगा और घर से बाहर निकाल दिया. पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें