आगरा. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक लड़की बिना कपड़े के ही रूम से भागी और भागते-भागते 1 मंजिला इमारत से नीचे जा गिरी. इस दौरान लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. लड़की को गिरता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चादर ओढाया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- 3 साल की बच्ची पर बिगड़ी ‘ताऊ’ की नीयत, लालच देकर अकेले में ले गया, फिर…

बता दें कि पूरा मामला शास्त्रीपुरम स्थित होटल हेवन का है. जहां एक कपल ने रूम बुक किया था. दोनों कमरे के अंदर थे. इसी दौरान पुलिस की रेड पड़ने का शोर मचा. रेड की बात सुनते ही युवती कमरे से बिना कपड़े के ही भागी और छत के किनारे बने डक्ट में छिप गई. इसी दौरान युवती नीचे गिर गई. लडकी के गिरने की जानकारी मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे और उसे चादर से ढका.

इसे भी पढ़ें- ‘परिवार को मारो या खुद मर जाओ…’, डरावने सपने से तंग आकर छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइट नोट में लिखा- रात में 3-4 लोग…

पुलिस का कहना है कि रेड नहीं मारी गई थी. लड़की के गिरने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस का कहना है कि रूम की जांच करने पर रूम सजा मिला. जहां हैप्पी बर्थडे लिखा हुआ था. वहीं युवती के साथ कमरे में मौजूद युवक फरार हो गया था. मामले की जांच की जा रही है.