आगरा. बीते दिन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने तमंचा, कारतूस, 4 चांदी के सिक्के बरामद किया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- 1 कमरा, 5 लाशें और डरावना मंजरः पति-पत्नी और तीन बच्चों का मिला शव, इलाके में सनसनी, आखिर एक झटके में कैसे तबाह हो गया हंसता-खेलता परिवार
बता दें कि बीते दिन 2 बदमाशों ने थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के नरायच स्थित ताज आयरन फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्डों पर सरिया से हमला किया था. हमले में दोनों गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद आऱोपी लूटपाट कर मौके से फरार हो गए थे. घटना के बाद फैक्ट्री के मैनेजर ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस घटना की जांच में जुट हुई थी.
इसे भी पढ़ें- काम बना जिंदगी का कालः टाइल्स उतारने के बाद घर लौट रहा था मजदूर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला था, जिसकी बदौलत पुलिस लूट के बदमाश तक पहुंच गई. पुलिस को देख बदमाश ने फायरिंग कर भगाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के पैर में गोली मारी और गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपनी पहचान आकाश उर्फ माइवाला के रूप में हुई है. पुलिस एक फरार आऱोपी की तलाश कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

