आगरा. एक महिला को सूनसान सड़क पर मदद करना महंगा पड़ गया. एक युवक ने मदद मांगने के बहाने महिला को बेहोश कर बड़ा कांड कर दिया और मौके से फरार हो गया. होश आते ही महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
इसे भी पढ़ें- विवाद पुराना, बखेड़ा नयाः सब्जी बेचने गए दलित युवक को दबंग ने घेरकर पीटा, ‘बाप’ बोलने पर किया मजबूर, क्रूरता का VIDEO वायरल
बता दें कि पूरा मामला ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के मनोहर गार्डन के पास का है. जहां रहने वाली दुर्गेश देवी कहीं से लौटकर अपने घर जा रही थी. महिला ऑटो से उतरकर अपने घर पैदल जा ही रही थी कि एक युवक बाइक से पहुंचा और रुकवाकर रामबाग जाने का रास्ता पूछा. दुर्गेश देवी ने जैसे ही रास्ता बताया वैसे ही युवक ने मुंह में कुछ फूंक दिया और बेहोश होकर सड़क पर ही गिर गईं.
इसे भी पढ़ें- कूड़ा, कुटाई और केसः कचरा डालने को लेकर भिड़ गए 2 पक्ष, घंटों चले लाठी-डंडे और पत्थर, 12 घायल
महिला के बेहोश होते ही युवक कान से सोने के कुंडल, हाथ से सोने की अंगूठी, पायल और बैग में रखे कैश को लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं जब महिला को होश आया तो घटना की जानकारी परिजनों को दी और फिर थाने पहुंचकर शिकायत की. पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- सलाखों के पीछे ‘सुविधा’ की डिमांड! आजम खान ने कोर्ट से मांगी ‘ए’ कैटेगरी जेल, जानिए नेता जी क्यों रास नहीं आ रही रामपुर जेल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

