आगरा. प्राथमिक विद्यालय की दीवार गिरने से 5वीं की छात्रा की मौत का मामला सामने आया था. परिजनों ने स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाया था. बताया जा रहा है कि स्कूल की जर्जर बाउंड्री वॉल का गेट गिरने से चांदनी नाम की छात्रा की मौत हुई. जिसे लेकर सपा ने सरकार पर करारा हमला बोला है. सपा ने अव्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

इसे भी पढ़ें- आशिकी का ऐसा भूत चढ़ा कि…5 बच्चों की मां 2 बच्चों के बाप पर हार बैठी दिल, एक होने दोनों फरार, हैरान कर देगी की ‘लवस्टोरी’

बता दें कि सपा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा, भाजपा सरकार और शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण गई मासूम की जान! आगरा में जर्जर विद्यालय भवन की बाउंड्री और गेट गिरने से छात्रा की मृत्यु, अत्यंत दुखद! डबल इंजन सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प के नाम पर किया सिर्फ भ्रष्टाचार. प्रदेश के सभी जर्जर स्कूलों की जल्द से जल्द मरम्मत करवाए सरकार.

इसे भी पढ़ें- कहानी बुजुर्ग के बेबसी और क्रूरता की…रात के सन्नाटे में मां को सड़क पर छोड़ गया ‘कपूत’, हुई मौत, कलयुगी बेटे की करतूत जानकर फट जाएगा कलेजा

कब और कहां घटी घटना

घटना पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के थाना पिढ़ौरा में गुरुवार को घटी. जहां प्राथमिक विद्यालय की दीवार गिरने से चांदनी (10 वर्ष) की मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है. क्योंकि, दीवार कई दिनों से क्षतिग्रस्त थी और उसमें सीलन भी थी, बावजूद इसके कोई मरम्मत नहीं कराई गई. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी है.