![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
आगरा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को ठोकर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘अभिनेत्री नहीं, सनातनी के रूप में आई हूं,’ एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने महाकुंभ पहुंचकर लगाई आस्था की डुबकी
बता दें कि घटना खंदौली के आगरा-हाथरस मार्ग पर नंदलालपुर गांव के समीप घटी है. जहां 2 बाइक सवार खंदौली की ओर से बाइक से दो युवक आगरा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे दोनों युवक ट्रक के नीचे आ गए और दोनों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- सुनसान सड़क पर मौत का खेलः युवक को अकेला देख कातिलों ने किया हमला, छीन ली सांसें, जानिए कत्ल की पूरी कहानी…
वहीं घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. दोनों मरने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. दोनों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. वहीं फरार चालक की भी तलाश जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें