आगरा. ई-मेल के जरिए ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मेल आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस बिना देरी किए बम निरोधक दस्ता सहित अन्य टीमों के साथ ताजमहल पहुंचकर जांच में जुट गई है. साथ ही मेल करने वाले का भी पता लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- मंदिर और मस्जिद की लड़ाईः शम्सी शाही मस्जिद को लेकर बहस, कोर्ट ने दी अगली डेट, जानिए कब होगी सुनवाई…

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी का कहना है कि एक मेल के जरिए ताजमहल को उड़ाने की धमकी अज्ञात के द्वारा मिली है. मेल आने के बाद आसपास की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मेल किसने और कहां से भेजा है.

इसे भी पढ़ें- खेल-खेल में आई मौतः आंगन में भाई-बहन के साथ खेल रही थी 8 साल की बच्ची, फिर कुछ ऐसा हुआ कि चली गई जान…

हालांकि, ये पहली दफा नहीं है जब ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे पहले भी ऐसे धमकी भरे मैसेज और कॉल आ चुके हैं. तब पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर धमकी देने वाले को गिरफ्तार किया था.