आगरा. छात्रा और शिक्षक के रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है. जहां एक शिक्षक ने अपनी स्टूडेंट से शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड की. युवती का आरोप है कि शिक्षक की बात नहीं मानी तो उसने एडिटेड फोटो वायरल करने की धमकी देकर होटल चलने का दबाव बनाया. जिससे तंग आकर पीड़िता ने मामले की शिकायत की है. पुलिस पीड़िता के आरोपों की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी जी…ये है आपका विकास! बदहाली के आंसू रो रहा रायबरेली, सड़कें बनी खेत, लोगों ने कर दी धान की रोपाई, ‘कटाई’ करने आएंगे क्या सांसद महोदय?

बता दें कि पूरा मामला थाना सदर का है. जहां एक युवती प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी. जिस शिक्षक ने युवती को पढ़ाया था, वह भी उसी स्कूल में पढ़ाता था. पीड़िता का आरोप है कि शिक्षक अक्सर बात करता था. इस दौरान वह दोस्ती करने का दबाव बनाता था. उसके बाद भी वह नहीं माना. उसने उसे प्रपोज किया. इस दौरान युवती ने कहा कि आप स्कूल में मेरे टीचर थे और काफी बड़े भी हैं. इसके बाद भी वह साथ रहने की जिद करता रहा. जिसका युवती ने विरोध करते हुए साथ रहने से इंकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के न्याय विरोधी और सनातन विरोधी… मालेगांव के फैसले के बाद CM योगी का हमला, जानिए ‘बाबा’ ने बयान में ऐसा क्या कहा?

बात यही खत्म नहीं हुई. युवती (शिक्षिका) के मना करने के बाद उसने धमकी भी दी और बोला कि वह उसका जीना हराम कर देगा. साथ ही यह भी कहा कि पुलिस भी उसका कुछ नहीं कर पाएगी. इन सब बातों से परेशान होकर युवती ने स्कूल से नौकरी छोड़ दी और कोचिंग क्लास ज्वाइन कर सरकारी नौकरी की तैयारी में जुट गई. उसके बाद भी शिक्षक ने पीछा नहीं छोड़ा और एक दिन रास्ते में रोक लिया. शिक्षक ने युवती से होटल चलने और शारीरिक संबंध बनाने की बात कहते हुए दबाव बनाया. जब युवती ने मना किया तो एडिटेड फोटो दिखाकर वायरल करने की धमकी दी. जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की.