आगरा. यूपी पुलिस अपने कारनामों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती है. एक बार फिर यूपी पुलिस चर्चाओं में है. आगरा में तीन कांस्टेबल ट्रैवल एजेंसी के एजेंट बनकर विदेशी पर्यटकों को घुमाया. कमीशन के चक्कर में तीनों गाइड बन गए. फिलहाल, इस मामले में तीनों को लाइन अटैच कर दिया गया है.

दरअसल, पर्यटन थाने में तैनात तीन कांस्टेबल 60 विदेशी पर्यटकों को ताजमहल दिखाने गए थे. तीनों ट्रैवल एजेंसी के एजेंट बनकर पर्यटकों से पैसे ऐंठ लिए. इस मामले में पर्यटन थाना प्रभारी प्रीति चौधरी पर मिलीभगत के आरोप लगे हैं.

इसे भी पढ़ें- UP IPS TRANSFER: 8 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…

इधर, शिकायत के बाद डीसीपी सिटी ने तीनों सिपाहियों को लाइन अटैच कर दिया है और नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. ताजमहल पर कमीशन का खेल का खुलासा गोनपीय शिकायत और सीसीटीवी फुटेज से हुआ. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच अभी जारी है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ समेत कई जगहों पर ATS की छापेमारी, पाकिस्तानी एंजेसी के सपंर्क में होने के शक में हिरासत में लिए गए कई युवक