आगरा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को ठोकर मार दी. हादसे में मां-बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार बस पलटी, नींद में थे अधिकतर यात्री, संभलने तक का नहीं मिला मौका, 40 से ज्यादा…
बता दें कि घटना आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे संख्या-44 पर मनिया थाने के सामने उस वक्त घटी, जब एक युवक अपनी भांजी और उसकी 3 साल की बेटी को लेकर अपनी बीमार बहन को देखकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने ठोकर मार दी. घटना इतनी भयानक थी कि महिला और 3 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हुआ.
इसे भी पढ़ें- बिहार आना मेरे लिए तीर्थाटन के समान है… पहले चरण के मतदान के बीच आज तीन विधानसभाओं में प्रचार करेंगे योगी, सीतामढ़ी और चंपारण में करेंगे सभा
वहीं हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. जहां इलाज के दौरान युवक की भी मौत हो गई. मृतकों की पहचान मनोज(38), लाडो (26) और रिया (3) के रूप में हुई है. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

