आगरा. बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी का किक मूवी में एक फेमस डायलॉग ‘मौत को छूकर टक से वापस आना’ काफी चर्चा में रहा है. ये डायलॉग इस मामले में बिल्कुल फिट बैठता है. ताजमहल देखने आए 26 वर्षीय पर्यटक हितेश कुमार उर्फ हर्ष शर्मा को टिकट लेते वक्त अचानक हार्ट अटैक पड़ गया. उस दौरान युवक के दोस्तों ने मामले की जानकारी वहां तैनात पुलिस कर्मियों को दी. उसके बाद पुलिस कर्मियों ने देवदूत बनकर युवक को मौत के मुंह से खींच लिया.

इसे भी पढ़ें- आए हम बाराती, बारात लेकर…अफ्रीका का दूल्हा और कैलिफोर्निया की दुल्हन ने UP में पूरे रीति-रिवाज से रचाई शादी, 12 से अधिक देशों से पहुंचे मेहमान

बता दें कि युवक हरियाणा से ताजमहल देखने के लिए अपने दोस्तों के साथ आया था. जिसके लिए वह टिकट काउंटर से टिकट ले रहा था. तभी उसके सीने में अचानक दर्द उठा और वह गिर पड़ा. युवक को देख उसके दोस्त घबरा गए. उसके बाद मामले की जानकारी पश्चिमी गेट पर तैनात ताज सुरक्षा पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सीपीआर दिया.

इसे भी पढ़ें- इनकी तो जब चाहेंगे तब… मौलवी और मदरसे को लेकर पूर्व BJP विधायक संगीत सोम का विवादित बयान, जानिए मंच से क्यों कही ये बात?

वहीं जब युवक होश में आया तो तत्काल उसे एंबुलेंस से पुलिस वालों ने जिला अस्पताल भेजा. जहां समय से उपचार मिलने के कारण उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ. युवक अब ठीक होकर जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होकर होटल पहुंच गया है. साथ उसने पुलिस टीम का आभार भी व्यक्त किया है.