आगरा. एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 2 सिपाही ने जूता व्यापारी से रिश्वत के रूप में पैसे की मांग की. व्यापारियों ने पैसे देने से इंकार किया तो बदले में रिश्वत के रूप में दोनों सिपाही ने जूते ले लिए. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस कमिश्नर ने निलंबित कर दिया है. पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- 15 नवंबर से SPG के हाथों होगी श्रीराम मंदिर की सुरक्षा, 25 को मंदिर आएंगे पीएम मोदी, निर्माण एजेंसी को परिसर खाली करने का निर्देश

बता दें कि पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है. जहां तैनात 2 सिपाही किसी मामले को लेकर एक व्यापारी के पास जांच के लिए पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने डरा धमकाकर व्यापारी से रिश्वत की डिमांड की. जब जूता व्यापारी ने रिश्वत न देने की बात कही तो दोनों सिपाहियों ने 2-2 ब्रांडेड जूते रिश्वत के रूप में लिए.

इसे भी पढ़ें- देश को मिली 4 और वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

वहीं दोनों सिपाहियों की रिश्वत लेने की शिकायत पुलिस कमिश्नर तक जा पहुंची. जिसके बाद कमिश्नर ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों रिश्वतखोर सिपाही कौशल और विश्वनाथ को निलंबित कर दिया. कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इतना ही कमिश्नर ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर रिश्वत मांगने वाले पुलिसकर्मियों की शिकायत करने की अपील की है.