आगरा. एक बेहद ही अनोखा मामला सामने आया है. पत्नी और बेटी को मोबाइल चलाने से मना करना एक युवक को भारी पड़ गया. इसका खामियाजा हाथ तुड़वाकर चुकाना पड़ा. पत्नी और बेटी ने इतना पीटा कि हाथ टूट गया. युवक ने पत्नी और बेटी के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- हाइवे पर जिंदगी का आखिरी सफरः 2 दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ठोकर, कई मीटर दूर तक घिसटते चली गई बाइक, फिर…
बता दें कि पूरा मामला कमला नगर थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाले संतोष की पत्नी और बेटी ने जमकर पिटाई कर हाथ तोड़ दिया. जिसके बाद संतोष ने शिकायत की. पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि काफी दिनों से तबीयत खराब चल रही है. घटना वाले दिन बेटी और पत्नी पास आकर मोबाइल चला रहे थे. इस दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करने से मना किया और दूसरे रूम में जाने के लिए कहा. इस बात से पत्नी और बेटी आगबबूला हो गई.
इसे भी पढ़ें- वो ‘चुनावी तीन तिगाड़ा’ हैं, जिसने… चुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, जानिए किस-किस पर लगाए गंभीर आरोप
आगे संतोष ने बताया पत्नी और बेटी ने रूम की लाइट बंद करके जमकर पीटा. इस दौरान डंडे से भी पीटा. दोनों से न पीटने की गुजारिश करता रहा. लेकिन दोनों ने एक न सुनी. डंडे से पीटने की वजह से हाथ टूट गया है. पीड़ित ने पुलिस से दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस मारपीट मामले की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें