आगरा. एक बेहद ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी के बीच ऑनलाइन खाना मंगाने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने तलाक लेने तक का फैसला ले लिया. पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई तो पूरा मामला सामने आया. जिसे लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है.

इसे भी पढ़ें- हैलो! मैं IPS बोल रहा हूं… अफसर को अफसर बनकर 17 दिन तक किया डिजिटल अरेस्ट, डराकर ऐंठे 78 लाख से अधिक रुपए, जानिए ठगी की पूरी वारदात…

बता दें कि पूरा मामला जनपद आगरा का है. जहां 20524 में एक युवक-युवती की शादी हुई थी. शादी के बाद एक दिन युवक ने होटल से ऑनलाइन खाना मंगवाया. जिसका स्वाद पत्नी को इतना अच्छा लगा कि रोज-रोज पति से बाहर से खाना मंगाने की जिद करने लगी. वहीं पति ने जब खाना मंगाने से मना किया तो वह नाराज हो गई.

इसे भी पढ़ें- ‘हार से पहले वो भूमिका बना रहे हैं…’ अखिलेश यादव पर राजभर का तंज, बोले- वे आरोप लगा रहे हैं क्योंकि वे हार रहे हैं

इस दौरान दोनों के बीच बाहर से खाना मंगने को लेकर विवाद होने लगा. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ा कि एक दिन दोनों के बीच मारपीट हो गई. जिसके बाद पत्नी मायके चली गई और पति के खिलाफ थाने शिकायत दर्ज कराकर तलाक की मांग की. इस दौरान पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और दोनों का केस परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया. परामर्श केंद्र में दोनों पति पत्नी की काउंसलिंग की गई. इस दौरान दोनों ने विवाद होने की बात बताई तो काउंसलर ने दोनों को समझाया. काउंसलर ने पति से कहा कभी-कभी बाहर का खाना ऑर्डर कर दिया करो. वहीं पत्नी से भी कहा कि आप घर पर ही खाना बनाया करें. जिसके बाद दोनों राजी हो गए और मामले को सुलझाते हुए घर वापस चले गए.