आगरा. एक महिला की छत से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई है. महिला की मौत के बाद परिजनों ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का आरोप है कि पति ने ही अपनी पत्नी को छत से नीचे फेंका है. महिला विवाद के चलते मायके में रह थी. कुछ दिन पहले ही पति उसे लेकर गया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- इश्क, इंकार और इंतकामः भाई की साली से हुई बेइंतहा मोहब्बत, फिर दोनों के बीच हुआ कुछ ऐसा जानकर कांप जाएगी रूह…
बता दें कि पूरा मामला जगदीशपुरा थाना इलाके के खतैना का है. 2021 में देवेंद्र नाम के युवक की शादी पिंकी से हुई थी. दोनों के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. जिसके बाद पिंकी अपने मायके चली गई थी. कुछ दिनों बाद देवेंद्र ससुराल पहुंचा और पंचायत के सामने माफी मांगकर पत्नी को वापस ले जाने की बात की. इस दौरान पिंकी के परिजनों ने भेजने से इंकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें- कमरे में ‘कातिलों’ की मुलाकातः सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल की कोर्ट में पेशी, दोनों की मिली नजरें, और फिर…
वहीं पिंकी को न भेजने की बात सुनकर देवेंद्र ने आत्महत्या करने की बात कही. जिसके बाद परिजनों ने पिंकी को ससुराल वापस भेजने का निर्णय लिया. जिस दिन देवेंद्र लेकर पिंकी को पहुंची उसी रात उसने पिंकी के घरवालों को उसके छत से गिरकर मौत होने की जानकारी दी. अब मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि छत की 5 फीट ऊंची बाउंड्रीवाल होने के बाद भी वह कैसे नीचे गिरी. परिजनों का कहना है कि देवेंद्र ने ही उसे नीचे फेंका है. शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें