आगरा. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक 2 पत्नियों को एक साथ पानी पिलाकर करवा चौथ का व्रत खुलवाता दिखाई दे रहा है. वीडियो में तीनों हंसते-मुस्कुराते खुश नजर आ रहे हैं. अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है.
इसे भी पढ़ें- मस्जिद में मौत का खौफनाक खेलः महिला और 2 बच्चों की बेरहमी से हत्या, इलाके में सनसनी, ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी
बता दें कि पूरा मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नगला बिहारी का है. जहां रामबाबू नाम का युवक अपनी 2 पत्नियों के साथ रहता है. करवा चौथ पर दोनों पत्नियों ने रामबाबू की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा. इस दौरान दोनों पत्नियों के साथ पूजा की. जिसके बाद पति के पैर छूकर दोनों ने एक साथ आशीर्वाद भी लिया. खास बात ये है कि दोनों का एक साथ व्रत खुलवाया. इस दौरान तीनों खुश नजर आए. व्रत खुलवाने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में शेयर कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘बहरी’ सरकार, ‘अंधा’ सिस्टम! न्याय के लिए 2 दिन से मोबाइल टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, 6 बार CM दरबार में अर्जी लगाने पर भी सुनवाई नहीं, क्या यही है सुशासन ?
वहीं 2 बीवियों के साथ रहने को लेकर रामबाबू का बयान भी सामने आया है. रामबाबू का कहना है कि प्यार में कलह नहीं होता. अगर जीवनसाथी साथ दे तो कुछ भी नामुमकिन नहीं होता. हैरानी की बात तो ये है कि तीनों बिना किसी झगड़े के एक साथ रहते हैं. अब पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग तीनों के बीच प्यार देखकर हैरान है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें