आगरा. वो किसी ने ठीक ही कहा है प्यार में पड़ा व्यक्ति अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार होता है. चाहे फिर किसी की जान लेनी हो या फिर जान देनी पड़े. ऐसा ही एक मामला सामने आय़ा है. जहां एक युवक को अपने भाई के साली से एकतरफा प्यार हो गया. लड़की ने इंकार किया तो युवक ने लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद भी गोली मारकर जान दे दी.

इसे भी पढ़ें- भगवान ऐसी औलाद किसी को न दे! कलयुगी बेटों ने मां को बेरहमी से पीटा, पुलिस पहुंची तो इस हाल में मिली महिला…

बता दें कि पूरा मामला गांव रहन कला का है. जहां टूंडला का रहने वाले दीपक के बड़े भाई का ससुराल है. दीपक बाइक से अपने भाई के ससुराल पहुंचा. इस दौरान उसने अपने भाई की सास से पूछा कि ज्योति (भाई की साली) कहां है. जिस पर सास ने जवाब दिया कि कहीं गई होगी. वहीं कुछ देर तक वह घर पर बैठा रहा, उसकी भाभी ने उसे चाय बनाकर दी.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और हाहाकारः ‘यमदूत’ बनकर कार को घसीटते ले गया ट्रक, 4 लोगों का हाल देख कांप उठे लोग

उसके कुछ देर बार ज्योति घर पहुंची. ज्योति को देखते ही दीपक ने उसका हाथ पकड़ा और कनपटी में पिस्तौल तान दी. इस दौरान उसने कहा, चिल्लाने पर गोली मार देगा. इस दौरान भाभी और भाई की सास ने विरोध किया तो धक्का दे दिया औऱ लड़की के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया. इस दौरान उसने लड़की के साथ 15 से 20 मिनट बात की. फिर लड़की के कनपटी में गोली मार दी. उसके बाद खुद को भी गोली मार ली. वहीं गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो दोनों खून से लथपथ मिले. जिसके बाद दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- सौरभ के ‘हत्यारों’ का ये कैसा रूप! कातिल मुस्कान ने जेल में जमकर किया डांस, सनकी साहिल को…

क्यों मारी गोली

जानकारी के अनुसार, दीपक को ज्योति से एकतरफा प्यार था. वह ज्योति से शादी करना चाहता था. दोनों के रिश्ते से घर को आपत्ति थी. जिसकी वजह से वह नाराज था. घटना के दिन भी काफी गुस्से में था.