आगरा. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने गाड़ी और मोबाइल पुल पर छोड़कर यमुना नदी में छलांग लगा दी. युवक को नदी में कूदता देख लोगों के बीच हड़कंप मच गया. घटना के तुरंत बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. काफी देर तक गोताखोरों ने युवक की तलाश नदी में की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.

इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक जी…शर्म आनी चाहिए! आधार कार्ड न दिखाने पर महिला को नहीं मिला स्ट्रेचर, वेंटीलेटर पर स्वास्थ्य व्यवस्था, यही है भाजपा सरकार विकास?

बता दें कि पुरा गोवर्धन, खंदाैली निवासी जय कुमार (25) घर से ऑफिस जाने की बात कहकर निकला और जवाहर पुल में पहुंचकर गाड़ी खड़ी कर बैग और फोन को छोड़कर यमुना नदी में छलांग लगा दी. युवक को कूदता देख राहगीरों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं लोगों ने युवक के पिता को भी कॉल करके जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए. हालांकि, गोताखोरों की टीम आधे घंटे बाद पहुंची. जिससे परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा.

इसे भी पढ़ें- भारत की जनता भी नेपाल की तरह…अखिलेश यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग को चेताया, जानिए सपा सुप्रीमो ने क्यों कहा ऐसा?

परिजनों के अनुसार, वह प्लाईवुड कंपनी के सेल्समैन का काम करता था. घरेलू विवाद की वजह से उसने खौफनाक कदम उठाने की आशंका है. पुलिस और गोताखोरों की टीम शनिवार को भी सर्च अभियान चलाकर युवक की तलाश करेगी. वहीं घातक कदम उठाने के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है.