लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) ने तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की फैसला को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. सपा ने ट्वीट कर रविवार को कहा कि भाजपा का दिल साफ नहीं है और वह उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद इस संबंध में फिर से विधेयक लाएगी. किसान इस चुनाव में बदलाव लाएंगे.’

सपा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘साफ नहीं इनका दिल, चुनाव बाद फिर लाएंगे बिल.’ संवैधानिक पद पर बैठे पूर्व भाजपा नेता, महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र और भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा “फिर कृषि बिल ला सकती है भाजपा सरकार” किसानों से झूठी माफी मांगने वालों की ये सच्चाई है! “किसान लाएंगे बाईस में बदलाव”.

बता दें कि पार्टी ने अपने ट्वीट में कृषि कानून की वापसी को लेकर एक अखबार में छपा मिश्र का एक बयान भी शेयर किया है, जिसमें राजस्थान के राज्यपाल ने कृषि कानून पर कहा है कि यह समय अनुकूल नहीं है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून इसी वजह से वापस लेने का फैसला किया है.