लखनऊ. कृषि कानूनों के विरोध कर रहे किसानों ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर में महापंचायत की. देशभर के लाखों किसानों इस महापंचायत में अपनी आवाज बुलंद की. किसान नेता राकेश टिकैत ने 20 लाख से किसानों के शामिल होने के दावा किया है. राकेश टिकैत ने इस दौरान कहा कि कोरोना से ज्यादा खतरनाक केंद्र सरकार के कृषि कानून हैं.
राकेश टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत सफल रही. जनसैलाब इतना था कि जगह भी कम पड़ गई. देशभर के किसानों ने महापंचायत में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना से ज्यादा केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि कानून हैं. कोरोना एक बार मरेगा, लेकिन कृषि कानून तो बार-बार मरेगा. सरकार पूरे सार्वजनिक संपत्ति बेच रही है. उन्होंने कहा कि जब तक कानून वापस नहीं होंगे तब तक आंदोलन खत्म होने वाला नहीं है.
इसे भी पढ़ें – किसान महापंचायत : राहुल गांधी बोले- सुनना होगा अन्यायी सरकार, प्रियंका ने कहा- किसान इस देश की आवाज
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को ‘किसान महापंचायत’ में देशभर के किसानों ने अपनी आवाज बुलंद की. मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में किसान-मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया. देखते ही देखते लाखों किसानों का सैलाब रैली मैदान में बदल गया.
Read more – Ravi Shastri Tests Positive for COVID-19, Isolated with Other Staff Members
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक