विक्रम मिश्र, लखनऊ/प्रयागराज. आस्था का पर्व महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) को लेकर सरकार अपने हर कार्य को उचित समय पर सम्पन्न करने के निर्देश जारी किए हैं. हालांकि आस्था की डुबकी के लिए जाना जाने वाला महाकुंभ 2025 के लिए अभी 3 महीने बाकी हैं, लेकिन शहर के भीतर स्थायी कार्यों के साथ परेड मैदान पर अस्थायी चौकियों का निर्माण भी अब शुरू होने लगा है.

महाकुंभ 2025 में किसी भी श्रद्धालु को दिक्कत न हो, साथ ही इस महापर्व में आने वाले सैलानियों को सुविधा देने के लिए पुलिस चौकियों का निर्माण किया जा रहा है. प्रयागराज के लाल सड़क पर पुलिस लाइन पर अब शिविर बनाया जा रहा है. जिसको जल्दी ही बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं. जिससे कुम्भ में ड्यूटी पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को ठहराया जा सके.

निर्माण के लिए जमीन आवंटित

महाकुम्भ के लिए मेला क्षेत्र के लिए एसपी कुम्भ की तैनाती हो चुकी है. तो वहीं पुलिस के अन्य जवानों की तैनाती नवंबर से शुरू होगी. इस लिहाज से पुलिस चौकियों का निर्माण किया जा रहा है. कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने लल्लूराम डॉटकॉम को बताया कि लाल सड़क पर पुलिस लाइन के लिए जमीन आवंटित कर शिविर निर्माण शुरू करा दिया गया है. जिसको की समयावधि में पूर्ण भी कर लिया जाएगा.

आलाधिकारियों तक की नियुक्ति

बता दें कि महाकुंभ में देश विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक सैलानी और श्रद्धालु जुटते हैं. जिसके लिए उत्तम प्रबंध के लिए व्यापक तैयारी भी की जाती है. कुम्भ मेला परिक्षेत्र के लिए आलाधिकारियों तक की नियुक्ति की जाती है. जिससे कि मेले को बिना किसी व्यवधान के सकुशल सम्पन्न किया जा सके.

भीड़ नियंत्रण के लिए मदद करेगा AI

इस बार के महाकुंभ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस कैमरों की मदद से भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा. भीड़ के साथ- साथ स्वच्छता और सुरक्षा की निगरानी भी करने में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंश से लैस कमरे पुलिस और प्रशासन की मदद करेंगे. मेला प्राधिकरण पूरे मेला परिक्षेत्र में लगभग 2,300 सीसीटीवी (AI) कैमरों को माउंट करने का निर्णय किया है.

कैसे मदद करेगा AI कैमरा

आस्था के महापर्व में लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर एकत्रित होते हैं, इसलिए भीड़ या अनुपातहीन भीड़ होने पर AI से लैस कैमरा प्रशासन के अधिकारियों इन इलाकों की जानकारी प्रदान करेगा. साथ ही, उस स्थान पर फौरी मदद के लिए उचित रास्ता और निकटतम पुलिस चौकी के बारे में भी जानकारी देगा. ये कैमरे इंटिग्रेएड कमांड सेंटर से सीधे जुड़े होंगे और इनकी निगरानी के लिए एक अधिकारी भी नियुक्त होगा.

ये भी पढ़ें: Today Weather Alert: कहां छाएंगे बादल, कहां खिलेगी धूप… यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें ताजा अपडेट