लखनऊ. एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के अयोध्या में प्रस्तावित 7 सितंबर को शोषित वंचित समाज सम्मेलन से पहले ही बयान बाजी शुरू हो गई है. बाबरी पक्ष के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने असदुद्दीन ओवैसी के अयोध्या दौरे का विरोध किया है. अंसारी ने कहा कि अयोध्या में ओवैसी की जरूरत नहीं है. यहां उनका कोई काम नहीं है. इस बयान को लेकर AIMIM के प्रवक्ता असीम वकार ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जब गुजरात के लोग उत्तर प्रदेश में आकर चुनाव लड़ सकते हैं तो हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी क्यों नहीं आ सकते हैं.

असीम वकार कहा कि 7 तारीख को AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद ओवैसी रुदौली से अपना दौरा शुरू कर रहे हैं, लेकिन बहुत से लोगों को तकलीफ शुरू हो गई है, एक बेचारे हैं उन्होंने एक बयान जारी किया है कि मुसलमान होशियार रहें उन्होंने कहा ओवैसी साहब तो हैदराबाद के हैं उनका उत्तर प्रदेश में क्या काम है. अब उन्हीं से पूछना चाहता हूं कि गुजरात के लोग उत्तर प्रदेश जाकर बनारस से आकर चुनाव लड़ सकते हैं. प्रधानमंत्री बन सकते हैं. इस पर कोई ऐतराज नहीं. उत्तराखंड के लोग उत्तर प्रदेश में आकर मुख्यमंत्री बन सकते हैं. मध्य प्रदेश के बीजेपी के नेता प्रभारी बनकर सरकार को हटाने की राजनीति कर सकते हैं, पर ओवैसी हैदराबाद से यहां नहीं आ सकते हैं.

यह क्या गुनाह है. उत्तर प्रदेश के लोग हैदराबाद जाकर बयानबाजी करके यह भी कह सकते हैं कि वह ओवैसी भाइयों को हैदराबाद से निकाल देंगे, लेकिन हैदराबाद से ओवैसी यहां नहीं आ सकते हैं. अगर राजनीति करना है तो मैदान में आइए किसी पार्टी को ज्वाइन करिए और उसके प्रचारक बनिए आपके कहने से ना हम रुकेंगे ना उत्तर प्रदेश का मुसलमान रुकने वाले हैं.