सुल्तानपुर. भारतीय वायु सेना का विमान सी-130 हरक्यूलिस सुल्तानपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड कराया गया. एयर फोर्स विमानों ने रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बनी एयर स्ट्रिप में रिहर्सल किया. एयर स्ट्रिप पर भी वायुसेना का विमान उतरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को सुलतानपुर में देश के सबसे लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे.

बता दें कि 340.824 किमी लंबे हाइवे के लोकार्पण के साथ पूर्वांचल की तरक्की का सफर शुरू हो जाएगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे एयर स्ट्रिप भी बनाई गई है. एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के दौरान वायुसेना के युद्धक विमान इस एयर स्ट्रिप पर उतरेंगे. इंडियन एयरफोर्स के विमानों का वहां एयरशो होगा. फाइटर एयरक्राफ्ट सुखोई, जगुआर और मिराज फ्लाईपास्ट करेंगे. पिछले शुक्रवार से इसका पूर्वाभ्यास भी चल रहा है. इसी क्रम में रविवार को भारतीय वायु सेना का विमान सी-130 हरक्यूलिस लैंड कराया गया.

सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद भारतीय वायु सेना एयर शो करेगी. लड़ाकू विमानों को सुल्तानपुर जिले के पास आपातकालीन लैंडिंग करने की अनुमति देने के लिए 3.3 किलोमीटर की दूरी विकसित की गई है. सुखोई एसयू 30 एमकेआई, मिराज 2000 विमान आपातकालीन हवाई पट्टी पर टच-एंड-गो आपरेशन में हिस्सा लेंगे. एक्सप्रेस-वे देश भर में लड़ाकू विमानों के लिए आपातकालीन लैंडिंग सुविधाएं विकसित करना सरकार की योजना का हिस्सा है.