बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक सुसाइड का मामला सामने आया है। जहां एयरफोर्स के सिक्योरिटी कार्यालय में तैनात वायु सैनिक ने माथे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सफाई कर्मचारी सुबह जब साफ-सफाई करने के लिए कार्यालय पहुंचे तो घटनाक्रम की जानकारी मिली। उसने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

पंजाब का रहने वाला था मृतक

पुलिस छानबीन के दौरान मृतक की पहचान शुभम कुमार के रूप में हुई है। शुभम पंजाब के लुधियाना के रहने वाले थे। साल 2024 के जून महीने में शुभम कुमार की तैनाती बरेली एयरफोर्स में की गई थी। जहां पर वो सिक्योरिटी कार्यालय में तैनात थे। बताया जा रहा है कि ड्यूटी खत्म होने के बाद भी वे कार्यालय से नहीं निकले थे।इसी बीच सफाई कर्मी ने जब ऑफिस का दरवाजा खोला तो उनका सिर मेज पर टिका था और वह कुर्सी पर बैठे थे।

READ MORE: ट्रक बनी काल : सफेद बालू से लदे ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शुभम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छानबीन के दौरान पुलिस को शव के पास से नाइन एमएम की पिस्टल पड़ी थी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगी कि शुभम ने खुद को गोली मारी थी या फिर उनकी हत्या की गई।