वाराणसी. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काशी से प्रयागराज त्रिवेणी संगम स्नान के लिए हवाई सेवा 8 फरवरी से शुरू की गई है. यात्रा तीन घंटे की होगी. जिसमें एक बार में 6 यात्री ही सफर कर पाएंगे. यात्रियों को त्रिवेणी स्नान, नौकायन और हनुमानजी के दर्शन और मेला क्षेत्र का भ्रमण कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- ‘असल में कितने लोगों की जान गई’, महाकुंभ भगदड़ में हुई श्रद्धालुओं की मौत के आंकड़े को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, जानिए क्या कहा?

बता दें कि श्रद्धालुओं को काशी से प्रयागराज हवाई यात्रा करने के लिए 1 लाख 33 हजार रुपये खर्च करने होंगे. अगर कोई बुकिंग श्रद्धालु बुकिंग कराना चाहता है तो वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकता है. हालांकि, 19 फरवरी तक बुकिंग फुल हो चुकी है. उसके आगे की डेट पर बुकिंग की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- रामनगरी जा रहे तो रुकिए… रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर का दर्शन करने पहुंच रहे लाखों श्रद्धालु, सड़कों मे लगा जाम, अयोध्या धाम में भारी वाहनों का प्रवेश बंद

इस सुविधा के तहत, श्रद्धालु वाराणसी या प्रयागराज हवाई अड्डे से सीधे त्रिवेणी संगम पहुंचकर पवित्र स्नान कर सकेंगे. जिससे यात्रियों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही आसानी से स्नान हो जाएगा. हेलीकॉप्टर सेवा वाराणसी के बाबतपुर हवाईअड्डे और प्रयागराज हवाईअड्डे से उपलब्ध है.