लखनऊ। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय शिक्षा को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अजय राय ने कहा कि सरकार शिक्षा का व्यवसायिक करण कर रही है। यूपी में स्कूलों को मर्ज कर रही है। BHU में कई साल बाद एक्सक्यूटिव काउंसिल बनी। काउंसिल में बीजेपी और संघ के लोग शामिल है।
शिक्षक का चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ेगी
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि BHU में कई साल बाद एक्सक्यूटिव काउंसिल बनी है। उसमें बीजेपी और संघ के लोग शामिल है। भाजपा सरकार शिक्षा को खत्म करना चाहती है। उन्होंने बताया कि आगामी शिक्षक स्नातक के चुनाव कांग्रेस लड़ेगी। प्रदेश में शिक्षक का चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ेगी।
READ MORE: पकड़ा गया घूसखोर लेखपाल: एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, जमीन पैमाइश के एवज में मांगी थी रिश्वत
वहीं प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का कहना है कि 1 किमी से अधिक दूरी पर किसी भी स्कूल को मर्ज नहीं किया जाएगा। साथ ही जिन स्कूलों में 50 से अधिक छात्र हैं। उनका भी मर्जर नहीं होगा। मर्जर करने से जो स्कूल खाली होंगे वहां महिला और बाल कल्याण विभाग द्वारा बाल वाटिका संचालित की जाएगी। 3 से 6 साल के बच्चे बाल वाटिका में पढ़ेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें