लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर निशाना साधा है। उनका कहना है कि मायावती ने काशीराम की पूरी परिश्रम को बेच दिया और अपना पार्टी को भाजपा की गोद में बैठा दिया है। उनका यब बयान बहुजन समाजवादी पार्टी के संस्थापक काशीराम के पुण्यतिथि से एक दिन पहले आया है।

मायावती पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांशीराम वरिष्ठ नेता थे। जिन्होंने बसपा को खड़ा करने में अपना पूरा जीवन लगाया लेकिन मायावती ने उनकी पूरी परिश्रम को बेच दिया। वे भाजपा के कहने पर सारे काम कर रही हैं। पूरी बसपा को ले जाकर उन्होंने भाजपा की गोद में बैठा दिया है। मायावती ने पूरी पार्टी का सौदा किया है।

READ MORE: आजम खान से मुलाकात के बाद बोले अखिलेश, कहा- पुराने लोगों की बात ही अलग है, आजम हमारी पार्टी की धड़क

कल बसपा की विशाल रैली

इधर, बहुजन समाज पार्टी कल कांशीराम के 19वां परिनिर्वाण दिवस पर उनके परिनिर्वाण दिवस पर विशाल रैली का आयोजन करने जा रही है। बसपा की रैली में आने वाले लोगों के लिए बहुजन समाज पार्टी ने पहली बार चारबाग स्टेशन पर कार्यकर्ता सहायता शिविर लगाया है। सहायता शिविर से रैली स्थल, वहां जाने के मार्ग और कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है।