विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भले ही मानसून बरस रहा हो लेकिन वो सियासी तपिश को कम करने में नाकाम ही है. उत्तर प्रदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार के नेम प्लेट वाले बयान पर हमला बोला है. लल्लूराम डॉटकॉम से हुई बातचीत में अजय राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बैंड बाजा और बेतरतीब बारातियों की तरह सरकार चल रही है. जिस मंत्री को जो मन आ रहा है वो बोल रहा है. अभी हाल में एक मंत्री गुलाब देवी मुस्लिमों को नेम प्लेट लगाने की नसीहत दे रही हैं.
इसे भी पढ़ें : योगी के भाषण पर क्यों गरम हो गए अजय राय? कहा यूपी संभल नहीं रहा और…
कोई जानता है इनको? योगी माने मेरी नसीहत
अजय राय ने चुटकी लेते हुए कहा कि नेम प्लेट पहले योगी सरकार को अपने मंत्रियों के आगे लगवाना चाहिए. जिससे कि जनता उन्हें पहचान सके. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा किसी अन्य भाजपाई को जनता पहचानती ही नहीं है. इसलिए मंत्रियों को उनकी पहचान जनता से करवाने का ये अच्छा फैसला साबित हो सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक