नई दिल्ली. पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी अपनी कमर कस ली है. अब शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव में अपनी ताकत दिखाएगी. गठबंधन को लेकर बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा कि अब सरकार बनाने के लिए पूरे जी-जान से जुट जाए.

पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसको लेकर गठबंधन का सिलसिला शुरू हो गया है. चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल ने शनिवार को घोषणा की कि उसने राज्य में होने वाले चुनावों के लिए मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन किया है. अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि बसपा 117 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

गठबंधन को लेकर मायावती ने ट्वीट कर कहा कि ये एक ऐतिहासिक गठबंधन है. पंजाब में आज शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी द्वारा घोषित गठबंधन यह एक नया राजनीतिक व सामाजिक पहल है, जो निश्चय ही यहां राज्य में जनता के बहु-प्रतीक्षित विकास, प्रगति व खुशहाली के नए युग की शुरूआत करेगा. इस ऐतिहासिक कदम के लिए लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मायावती ने कहा, वैसे तो पंजाब में समाज का हर तबक़ा कांग्रेस पार्टी के शासन में यहां व्याप्त गरीबी, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी आदि से जूझ रहा है, लेकिन इसकी सबसे ज्यादा मार दलितों, किसानों, युवाओं व महिलाओं आदि पर पड़ रही है, जिससे मुक्ति पाने के लिए अपने इस गटबन्धन को कामयाब बनाना बहुत जरूरी.

इसे भी पढ़ें – मायावती ने कोरोना टीकों को लेकर पंजाब सरकार पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस आपदा में कमा रही मुनाफा

बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा, साथ ही, पंजाब की समस्त जनता से पुरज़ोर अपील है कि वे अकाली दल व बी.एस.पी. के बीच आज हुये इस ऐतिहासिक गठबन्धन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए यहाँ सन् 2022 के प्रारम्भ में ही होने वाले विधानसभा आमचुनाव में इस गठबन्धन की सरकार बनवाने में पूरे जी-जान से अभी से ही जुट जाएं.

पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल ने नेता प्रकाश सिंह बादल ने मायावती से फोन पर बात की है. उन्होंने मायावती को गठबंधन की बधाई दी है. साथ ही मायावाती को पंजाब आने का न्योता देने की बात भी कही है. आज ही अकाली दल और बसपा का गठबंधन हुआ है. बसपा पंजाब विधानसभा में 20 सीट पर चुनाव लड़ेगी. बसपा मालवा बेल्ट में 7 सीटों पर उतरेगी. माझे में 5 सीट पर और दोआबा में 8 सीट पर बसपा चुनाव लड़ेगी.

Read more – India Records 84,332 New Infections, 4,002 Deaths Observed