उन्नाव। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने शनिवार को अपने उन्नाव स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि जिस दिन चाहूंगा, उस दिन अखिलेश और उनका पूरा परिवार भाजपा में आ जाएगा। साक्षी महाराज ने आगे कहा कि अगर वे भाजपा में नहीं आए, तो एनडीए के साथ आना तय है।

हमारे राजनीतिक विचारधारा अलग है

साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव के परिवार से अपने रिश्ते को गहरा बताते हुए कहा कि मैं अखिलेश के परिवार का मुखिया हूं, उनका परिवार मेरा सम्मान करता है। अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि साक्षी महाराज उनके अनुरोध पर सपा में आ जाएंगे। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके बीच पारिवारिक संबंध जरूर हैं, लेकिन राजनीतिक विचारधारा अलग है।

READ MORE : समय से पैसा देने में क्या दिक्कत है भाई ! सरकार के आदेश के बावजूद गन्ना किसानों को नहीं मिला पैसा, प्रशासन ने लिया एक्शन

मैं खुद ओबीसी समाज से आता हूं

जाति जनगणना पर बात करते हुए साक्षी महाराज ने कहा, “मैं खुद ओबीसी समाज से आता हूं, और इस समाज का मेरे ऊपर बड़ा एहसान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी के दबाव में नहीं आते, लेकिन मैंने जाति जनगणना के लिए लगातार प्रयास किए हैं। जातिगत जनगणना देशहित में है। इसका फायदा आम जन को जरूर मिलने वाला है।