लखनऊ। सपा मुखिया अखिलेश यादव आज विपक्षी नेताओं के साथ भारत निर्वाचन आयोग जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया गया। अखिलेश और पुलिसकर्मियों के बीच बैरिकेडिंग हटाने को लेकर बातचीत शुरू हुई। मामला इतना बढ़ा कि बात छीना झपटी शुरू हो गई। पुलिस ने विपक्षी नेताओं को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान अखिलेश यादव बैरिकेडिंग फांद गए। उनके इस कदम पर सपा नेता और अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव गदगद हो गए

बैरिकेड तोड़ते और कूदते हैं

शिवपाल सिंह यादव ने वीडियो शेयर करके अखिलेश यादव की तारीफ के पुल बांधे। शिवपाल सिंह यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि संघर्ष की पहचान — रुकना नहीं, टकराना है! जब हक़ की आवाज़ रोकने को बैरिकेड खड़े हों, तो समाजवादी पीछे नहीं हटते — बैरिकेड तोड़ते हैं, कूदते हैं, ललकारते हैं! आज अखिलेश यादव की छलांग सिर्फ़ लोहे पर नहीं थी, ये छलांग थी लोकतंत्र बचाने की कसम पर है।

READ MORE: सदन में विपक्ष ने जमकर काटा बवाल : गोरखपुर मामले में नेता प्रतिपक्ष ने कहा- मैं दोषी हूं तो मुझ पर कार्रवाई होनी चाहिए, हंगामे के बीच कल तक के कार्यवाही स्थगित

अखिलेश ने क्या कहा

इससे पहले अखिलेश यादव ने इलेक्शन कमीशन पर यूपी चुनाव सहित बड़े पैमाने पर हुई अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अफसरों ने सत्तारूढ़ भाजपा के साथ मिलकर ‘‘वोट लूटने’’ का प्रयास किया। यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और शरद पवार सहित विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन से निर्वाचन आयोग कार्यालय की ओर मार्च निकाला।

READ MORE: आपका तो सम्मान किया, कोई और होता तो कायदे से जवाब देते… सीएम योगी ने सदन में नेता प्रतिपक्ष को क्यों कही ये बात

बता दें कि ‘वोट चोरी’ (VOTE CHORI) को लेकर इंडिया ब्लॉक के सांसदों का संसद से लेकर चुनाव आयोग (election Commission) मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च में राहुल गांधी-प्रियंका समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहें। हालांकि रास्ते में दिल्ली पुलिस ने परमिशन नहीं लेने का हवाला देते हुए बैरिकेडिंग कर मार्च को रोक दिया। इसके बाद सांसद सड़क पर बैठ गए। दिल्ली पुलिस ने राहुल-प्रियंका और अखिलेश समेत कई सांसदों को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी को वैन में बैठकर ले गई है।