लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने फॉरेन पॉलिसी, रोजगार, किसान और शिक्षा को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमेरिका से रिश्ते तो आपको रखने ही पड़ेंगे। आपके रिश्ते पहले से रहे हैं। उस रिश्ते को और मजबूत और बेहतर कैसे किया जाए। उस दिशा में काम करना चाहिए। अपने हित चाहे वो कारोबारी हो, चाहे वो हमारे किसान हो। उनके हितों के लिए सोचना चाहिए औ फिर सोचने की बात ये है कि आज 11 साल सरकार को हो गए।
फॉरेन पॉलिसी देश के लिए बननी चाहिए थी
अखिलेश ने कहा कि आखिरकार ये कहना क्यों पढ़ रहा है कि बहुत सारे ऐसे फैसले हुए होंगे। आपने देश ऐसा नहीं छूटा होगा। जहां भारत को सम्मान न मिला हो। उसके बाद आज ये कहना पड़ रहा हो सरकार को तो यह बड़े दुख की बात है। क्यों कि ये बहुत दुखद है कि हम फॉरेन पॉलिसी पर पूरी तरह असफल रहे है।
READ MORE: ‘अनुपयोगी सरकार’ ने शराब के मामले में विदेशों को छोड़ा पीछे, अखिलेश ने दागे सवाल, कहा- नशा सरकार की मुख्य प्राथमिकता क्यों?
देश के हर सेक्टर का ख्याल रखना चाहिए
अखिलेश ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी को 10 साल पहले सोचना चाहिए था कि हमें हमारे किसानों के लिए खेती बाड़ी के लिए। दूध और दूध से बने तमाम पदार्थों के लिए हमेशा चिंतित रहना चाहिए। हमे हमारे देश के हर सेक्टर का ख्याल रखना चाहिए। उद्योग और उद्योगपति खत्म हो जाए। किसान बर्बाद हो जाए और नौजवानों को नौकरी और रोजगार न मिले तो हमारा देश जा कहां हो रहा है। किसान की आय दोगुनी नहीं हो पाई है, नौजवानों को रोजगार नहीं मिला है। कहीं ना कहीं हमारा देश संकट में है, भारत चौतरफा घिर गया है।
READ MORE: सीएम योगी की सुरक्षा में चूक : फर्जी आईडी, कार में विधायक की प्लेट, शख्स ने की सर्किट हाउस में घुसने की कोशिश
सीएम योगी को दिया जवाब
सीएम योगी के ‘ग’ से ‘गधा’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि जो जैसा पढ़ाई करता है। वह वैसी ही करेगा। उत्तर प्रदेश को हम लोग ये बताते रहे कि थ्री इन टू सिक्स थर्मल पावर प्लांट लगेगा तो उससे हमारा किसान कारोबार बढ़ेगा। आज तक मुख्यमंत्री नहीं बोल पाए। अगर वो चाहते है कि बच्चे पढ़े तो ग फॉर गरीब भी हो सकता है। हम लोग गरीब के बच्चे भी पढ़ा सकते हैं, जो प्राथमिक विद्यालय में जा रहे है। वो सब गरीब बच्चे जा रहे है। हमारे लिए ग फॉर गरीब है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक