लखनऊ। सपा नेता आजम खान 23 महीने सजा काटने के बाद आज जेल से रिहा हो गए हैं। जिसको लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज फ़र्ज़ी मुकदमे करनेवालों को भी ये सबक मिल गया है कि हर ‘झूठ’ की एक मियाद होती है और हर ‘साज़िश’ की भी। जो लोग सामाजिक सौहार्द के प्रतीक होते हैं, भाजपा को वो कभी अच्छे नहीं लगते हैं।
फ़र्ज़ी मुकदमे करनेवालों को सबक मिला
अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि आज़म ख़ान की रिहाई उनके और उनके परिवार और हम सब के साथ-साथ, उन सब लोगों के लिए राहत और ख़ुशी की बात है जो ‘इंसाफ़’ में ऐतबार करते हैं। न्याय में विश्वास को बनाए रखने के लिए अदालत का दिल से शुक्रिया। आज फ़र्ज़ी मुकदमे करनेवालों को भी ये सबक मिल गया है कि हर ‘झूठ’ की एक मियाद होती है और हर ‘साज़िश’ की भी। जो लोग सामाजिक सौहार्द के प्रतीक होते हैं, भाजपा को वो कभी अच्छे नहीं लगते हैं।
READ MORE: अब ‘साइकिल’ नहीं, ‘हाथी’ की होगी सवारी! आजम खान के बसपा में शामिल होने की अटकलें, जानिए क्या सच में सपा का छोड़ देंगे साथ?
जनता के दमन के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएंगे
अखिलेश ने आगे लिखा कि आज़म ख़ान एक बार फिर से हर उपेक्षित, पीड़ित, दुखी, अपमानित के साथ खड़े होकर, भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों के द्वारा किये जा रहे जनता के दमन के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएंगे और हमेशा की तरह देश-प्रदेश की भावनात्मक एकता के प्रतीक बनकर, समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों के साथ, सामाजिक न्याय के संघर्ष की राह पर आगे बढ़ते जाएंगे! इंसाफ़ ज़िंदाबाद
सरकार बनी तो केस वापस होंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने अपने मुकदमे वापस लिए। उन्होंने न सिर्फ अपने मुकदमे वापस लिए बल्कि डिप्टी सीएम पर लगे मुकदमे भी वापस लिए हैं। तमाम भाजपाई नेताओं के मुदकमे वापस लिए हैं। समाजवादी सरकार बनने पर, जितने भी झूठे मुकदमे आजम खान साहब पर लगे हैं, वे सब वापस लिए जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें