लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि ये सरकार लोगों को पढ़ने नहीं देना चाहती। लोग पढ़ेंगे तो सरकार से सवाल करेंगे। इस सरकार ने स्कूलों को बंद किया।
जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे वहां मान्यता नहीं
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि नौकरी देना भाजपा के एजेंडे में ही नहीं है। अगर ऐसा होता तो 69,000 शिक्षकों को आंदोलन नहीं करना पड़ता। सरकार ने 27,000 प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए है। अखिलेश ने रामस्वरूप विश्वविद्यालय का जिक्र करते हुए कहा कि छात्रों के पिटाई का वीडियो सभी ने देखा है। जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे वहां मान्यता नहीं है।
READ MORE: ‘देश के प्रधानमंत्री तो…’, GST दरों में हुए बदलाव को लेकर ओपी राजभर ने दिया बड़ा बयान, कहा- इससे तो आम आदमी को…
अखिलेश ने कहा कि मैं जन्माष्टमी के दिन से दिन गिन रहा हूं। आज के दिन के बाद से सरकार के केवल 493 दिन बचेंगे अगर उसी तारीख को चुनाव घोषित हो जाए तो। अब इस सरकार के पास ज्यादा दिन नहीं हैं। सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। हमारा संगठन लगातार तैयारी कर रहे हैं कि एक भी वोट कट नहीं पाए। बीजेपी ने अपना काम बढ़ाया है। अपना वोट बढ़ाना, वोट कटने से बचाना, वोट डलवाना, वोट की रखवाली करना और फिर वोट गिनवाना।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक