लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महमूदाबाद नगर पालिका चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है। अखिलेश ने कहा कि सपा की ये जीत मनोबल को बढ़ानेवाली है। ये यूपी की भविष्य की राजनीति का सूचक है। विजयी उम्मीदवार समेत पदाधिकारियों को बधाई। अच्छा काम करने के लिए शुभकामनाएं।
विजयी उम्मीदवार को शुभकामनाएं
अखिलेश ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि सीतापुर के महमूदाबाद नगर पालिका चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत मनोबल को बढ़ानेवाली है। भाजपा का 5 वें नंबर पर आना उप्र की भविष्य की राजनीति का सूचक है। विजयी उम्मीदवार सहित समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और अच्छा काम करने के लिए शुभकामनाएं भाजपा गयी।
READ MORE: ‘मंत्री जी का माइक बंद कीजिए…’, संजय निषाद के फूलनदेवी पर बयान को लेकर बवाल, सपाइयों ने किया जमकर हंगामा
राजनीति में बड़ा उलटफेर
बता दें कि सीतापुर जिले की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। महमूदाबाद नगर पालिका से समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है। बीजेपी पांचवें स्थान पर चली गई है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आमिर अरफात ने चुनाव में जीत हासिल की और महमूदाबाद नगर पालिका के नए चेयरमैन बने। नगर पालिका के चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन कापी कमजोर रहा और उनका प्रमुख उम्मीदवार पांचवें स्थान पर रहा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक