मऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब पूर्वांचल जागता है, तो इतिहास बदल जाता है. अखिलेश सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के 19वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित कर रहे थे.
अखिलेश यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “हलधरपुर मैदान, जहां यह रैली हो रही है, महाभारत का कुरुक्षेत्र साबित होगा. भाजपा ने निर्दोष लोगों से झूठ बोला, लेकिन अब बहुत हुआ. लोगों ने महसूस किया है कि उन्हें ‘फूल’ (कमल) ने मूर्ख बनाया है.” उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो हुआ, वह उत्तर प्रदेश में फिर से दिखेगा. उन्होंने कहा, “लोग इतने दुखी हैं कि वे हमें विधानसभा चुनाव में 400 सीटें भी दे सकते हैं.” अखिलेश ने कहा कि राजभर की एसबीएसपी से गठबंधन के बाद राजनीतिक सिनेरियो बदल गया है. उन्होंने कहा, “हम अब गरीबों, कमजोर वर्गों, अल्पसंख्यकों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों और वेतनभोगी लोगों के लिए लड़ रहे हैं, जिन्होंने भाजपा की नीतियों का खामियाजा उठाया है.”
इसे भी पढ़ें – राजभर ने अखिलेश के साथ की बड़ी रैली, कहा- बंगाल में ‘खेला होबे’ के बाद यूपी में ‘खदेड़ा होबे’
एसबीएसपी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने रैली में बोलते हुए कहा, “मैं आपके सामने अगला मुख्यमंत्री लाया हूं. आप सभी महंगाई और बढ़े हुए बिजली बिलों के दर्द का सामना कर रहे हैं. अखिलेश पांच साल के लिए 500 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा करेंगे. उन्होंने सत्ता में आने पर जाति गणना का भी वादा किया है.” उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य भाजपा को सत्ता से बेदखल करना और गरीब और कमजोर वर्गों के लिए काम करने वाली सरकार बनाना है.
Read more – 13,451 Infections Recorded; Over 103.53 Beneficiaries Immunized
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक