लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने ट्विट में लिखा है कि जिस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास समाजवादियों ने पांच साल पहले किया था, उसी का आज उद्धाटन करने पीएम मोदी पहुंचे हैं. सपा के काम का श्रेय लेने के लिए खिचम-खिंचाई मची हुई है.

अखिलेश यादव ने ट्विट कर कहा कि ‘फीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’. आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा. सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी.’

इसे भी पढ़ें – PM नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का किया उद्घाटन, कहा- यूपी में विकास दौर

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूपी के सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्धाटन किया. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुपर हरक्युलिस सी-130 जे विमान से उतरे. वह एक्सप्रेस का लोकार्पण करने के बाद वह जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी ने किया.