विक्रम मिश्र, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार हमलावर है। कल उन्होंने प्रयागराज में मिले नकली प्लेटलेट्स पर सरकार को आड़े हाथों लिया। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि भाजपा सरकार ही जनता के वोटों के अपहरण से बनी है तो बीजेपी राज में अपहरण उद्योग तो पनपेगा ही। अखिलेश ने आगे लिखा कि यूपी में कानून व्यवस्था भंग और किडनैपरों के हौसले बुलंद है।

READ MORE : रहस्यमयी है अखाड़ों की परंपरा और उनके नाम, जानिए कैसे चुना जाता है सेनापति

बता दें कि कुछ दिन पहले ही कॉमेडियन सुनील पाल और मुश्ताक खान का यूपी में अपहरण हो गया था। जिसके बाद सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी। उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था हमेशा से ही एक अहम मुद्दा रहा है। इस मुद्दे के सहारे ही सरकारें बनती और बिगड़ती रही है। मुलायम सिंह यादव, कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह, मायावती जैसे दिग्गज भी अपने विपक्षी को पछाड़ने और जनता के बीच बेहतर शासन देने का वायदा करने के लिए भी कानून व्यवस्था का रट्टा लगाते रहे। हालांकि भाजपा सरकार अपने आपको अन्य की तुलना में बेहतर बताती है लेकिन हकीकत बिल्कुल अलग है।

READ MORE : रुद्राक्ष के द्वादश ज्योतिर्लिंग बनाने के लिए नहीं मिल रही जमीन, मेला प्राधिकरण पर लगे आरोप, PM मोदी से बात करेंगे शिव योगी मौनी बाबा

उत्तर प्रदेश आबादी के लिहाज से बड़ा प्रदेश है जबकि यहां पर हर व्यवस्था खासतौर पर कानून व्यवस्था मुकम्मल कर पाना बहुत टेढ़ी खीर है। चुनाव के वक्त साल 2017 में जब भाजपा अपना प्रचार अभियान चला रही थी तो सपा मुखिया के शासन में हुई घटनाओं जैसे बदायूं रेप, हत्या और दंगों को मुद्दा बनाकर मैदान में उतरी थी। जिसका फायदा भाजपा को मिला भी और सरकार भी बनी लेकिन 2017 से लेकर अब तक इन 8 सालों में कानून व्यवस्था अब भी एक धधकता हुआ मुद्दा बना हुआ है।