लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जनता पूछ रही है कि अपराधियों को सजा देने और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सपा सरकार में बनी फॉरेंसिक लैब भाजपा सरकार शुरू क्यों नहीं कर रही है. ये भी कि निर्भया-फंड से ‘आशा ज्योति केंद्रों’ की स्थापना कब तक होगी? अपराधों के लिए गंभीर न होना भी आपराधिक संलिप्तता का ही रूप होता है.
अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कामर्शियल सिलेंडर के दाम आज फिर लगभग 75 रुपए बढ़े हैं. इससे उन लोगों, खासतौर से उन युवाओं पर महंगाई की मार और भी पड़ेगी जो काम-रोजगार के सिलसिले में बाहर खाने-पीने पर मजबूर हैं. उत्तर प्रदेश के युवा ‘भाजपाई-मंहगाई’ का जवाब 2022 में भाजपा की गेंद को यूपी के स्टेडियम से बाहर करके देंगे.
जनता पूछ रही है कि अपराधियों को सज़ा व पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सपा सरकार में बनी फॉरेंसिक लैब भाजपा सरकार शुरू क्यों नहीं कर रही है और ये भी कि निर्भया-फंड से ‘आशा ज्योति केंद्रों’ की स्थापना कब तक होगी?
अपराधों के लिए गंभीर न होना भी आपराधिक संलिप्तता का ही रूप होता है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 1, 2021