कन्नौज. बिजली ठीक करते वक्त बीते दिनों संविदा बिजली कर्मी बृजेश राठौर की जान चली गई थी. ऐसे में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बृजेश राठौर के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि और शोक संवेदना प्रकट किया. मामले को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, बृजेश राठौर के साथ अन्याय हुआ. बृजेश राठौर की जान लापरवाही से गई.
इसे भी पढ़ें- भाजपा सरकार ने सब बर्बाद कर दिया… शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर अखिलेश यादव ने बोला हमला
आगे अखिलेश यादव ने कहा, इस परिवार को न्याय मिलना चाहिए. जो लापरवाह और दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई होती, तो परिवार के लोग संतुष्ट होते. लेकिन इस परिवार के साथ अन्याय हुआ है. हमारी मांग है कि जिसकी लापरवाही की वजह से बृजेश राठौर की जान गई है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस परिवार पर लगे झूठे मुकदमे वापस हो. दबाव बनाने और वसूली के लिए तमाम लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा लगे है, वह भी वापस हो.
इसे भी पढ़ें- अपने ने ही बहाया अपने का खूनः घर के बाहर सो रहे भाई को बहन ने कुल्हाड़ी से काटा, घटना जानकर दहल उठेगा दिल
आगे अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में अन्याय, अत्याचार चरम पर है. भाजपा सरकार संवेदनहीन है. इस सरकार में किसी के साथ न्याय नहीं हो रहा है. सरकार में बैठे लोग अन्याय कर रहे है. इस दौरान अखिलेश यादव ने बृजेश राठौर के परिवार की दो लाख रुपये से आर्थिक मदद की घोषणा की. साथ ही कहा कि इनके भाई और पत्नी को सरकार सरकारी नौकरी दे और परिवार को न्याय दे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें