लखनऊ 53 दवाइयां क्वॉलिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं. जिसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली पैरासिटामॉल भी शामिल है. जिसकी रिपोर्ट सीडीआससीओ ने जारी किया है. रिपोर्ट में इन दवाओं का यूज करने वालों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई गई है. अब इस मामले को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. साथ ही लोगों की जान से खिलवाड़ करने की भी बात कही है.
रिपोर्ट को लेकर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा, ‘जवाब दे आज की भ्रष्ट भाजपा सरकार, ऐसी दवा खाकर होगा इलाज या बीमार. जब तक भाजपा कंपनियों से बटोरती रहेगी चंदा, तब तक जारी रहेगा कम गुणवत्तावाली दवाइयों का धंधा.’
आगे अखिलेश यादव ने कहा, ‘इस रिपोर्ट के बाद भी कोई कार्रवाई होगी या चंदे की रेट बढ़ा कर मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा. जनता की जान से खिलवाड़ करने का ये भाजपाई खेल अच्छा नहीं. निंदनीय!’ दरअसल, अगर आम तौर पर बुखार होने के बाद लोग तुरंत पैरासिटामोल खा लेते हैं. ऐसे में अब सावधान रहने की जरूरत है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक