लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, सरकार युवाओं को सम्मानजनक नौकरी नहीं दे पा रही और शिक्षा में राजनैतिक हस्तक्षेप बढ़ा है. शिक्षा का तेजी से प्राइवेटाइजेशन हो रहा है और आरक्षण से खिलवाड़ किया जा रहा है. यूपी में युवतियों के सबसे ज्यादा असुरक्षित माहौल है. साथ ही यह भी कहा कि जो करप्ट और भ्रष्टाचारी लोग हैं वो पाताल लोक नहीं जा रहे, मुख्यमंत्री आवास जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- 16 का बॉयफ्रेंड, 23 की गर्लफ्रेंड और रूम में… प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था किशोर, घरवालों ने देखा तो…
इसके अलावा अखिलेश यादव ने प्रयागराज स्थित शिक्षा निदेशालय में आगजनी की घटना को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए पूछा है कि “क्या यह आग तकनीकी कारणों से लगी, या जानबूझकर लगाई गई? अखिलेश यादव ने इस घटना की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि इस मामले की असली वजह सामने आ सके.
इसे भी पढ़ें- ‘अब आपके भगवान जीसस हैं’, कक्षा 3 के बच्चों को कब्रिस्तान ले गए शिक्षक, हेडमास्टर ने बच्चों को धमकाते हुए कही ये बात…
अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय में आग लगी है या लगाई गई है, ये तकनीकी कारणों से घटित हादसा है या वजह कुछ और है, शंका समाधान के लिए उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो’. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में लगी आग अब महज हादसा नहीं लग रही. क्या एडेड स्कूल की भर्तियों के रिकॉर्ड को जलाने की साजिश हुई ? अब तक विभाग ने स्थिति साफ नहीं की. अखिलेश ने बड़े अफसरों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें