लखनऊ. जेपीएनआईसी को ऊंची टीन शेड की बैरिकेडिंग लगाकर बंद करने को लेकर सियासी पारा गर्मा गया है. सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने (X) पर पोस्ट कर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है. पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं ‘जय प्रकाश नारायण जी’ की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गयी है.
आगे अखिलेश यादव ने लिखा- भाजपा ने श्रद्धांजलि के रास्ते रोके हैं…
- भाजपा ने PDA के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने सौहार्द के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने अमन-चैन के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने संविधान के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने आरक्षण के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने किसानों के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने नारी-सम्मान के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने युवा-विकास के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने सच्चे मीडिया के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने नौकरी के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने कारोबार के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने पेंशन के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने शिक्षामित्रों के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने शिक्षक भर्ती के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने आशा-आंगनबाड़ी के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने ‘यश भारती’ के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने कलाकर्मियों के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने सच्चे खिलाड़ियों के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने सामाजिक न्याय के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने समता-समानता के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने हक़ माँगनेवालों के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने ख़ुशहाली के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने तरक़्क़ी के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने सुनहरे भविष्य के रास्ते रोके हैं
- भाजपा ने स्वतंत्रता के रास्ते रोके हैं
भाजपाई हमेशा स्वतंत्रता-सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन के विरोधी रहे हैं. रास्ते रोकना इन्होंने औपनिवेशिक शक्तियों के साथ रहने और दबे-छुपे उनका साथ देने से सीखा है. जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
वहीं सपा नेता शिवपाल यादव ने (X) पर पोस्ट कर कहा, सत्ता के मद में चूर भाजपा लोकतंत्र की बैरिकेडिंग करना चाहती है. सत्ता का तंत्र कभी लोक के तंत्र पर भारी नहीं हो सकता. अतीत से सबक लीजिए सरकार! लोकतंत्र में तानाशाही लंबी नहीं चलती.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक