
लखनऊ. वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इस कॉरिडोर को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने कॉरिडोर की क्रोनोलॉजी को समझाते हुए योगी आदित्यनाथ को ‘पैदलजीवी’ कहकर कई सवाल पूछे हैं.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की क्रोनोलॉजी: – सपा सरकार में करोड़ों का आवंटन हुआ, सपा सरकार में कॉरिडोर हेतु भवनों का अधिग्रहण शुरू हुआ, मंदिरकर्मियों के लिए मानदेय तय किया गया, ‘पैदलजीवी’ बताएं कि सपा सरकार के वरुणा नदी के स्वच्छता अभियान को क्यों रोका और मेट्रो का क्या हुआ.’
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की क्रोनोलॉजी:
– सपा सरकार में करोड़ों का आवंटन हुआ
– सपा सरकार में कॉरिडोर हेतु भवनों का अधिग्रहण शुरू हुआ
– मंदिरकर्मियों के लिए मानदेय तय किया गया‘पैदलजीवी’ बताएं कि सपा सरकार के वरुणा नदी के स्वच्छता अभियान को क्यों रोका और मेट्रो का क्या हुआ।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 12, 2021
सपा प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा कि ‘हमारी समाजवादी सरकार के समय मिले ‘समाजवादी कन्या धन’ और ‘लैपटॉप’ की मदद से आज जो बच्चे पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़े हुए हैं उनके साथ खड़ा होना बहुत सुकून देता है. यही जनसेवा का सच्चा संतोष है. हम सदैव प्रतिभा का सम्मान करते रहे हैं और करते रहेंगे.’
हमारी समाजवादी सरकार के समय मिले ‘समाजवादी कन्या धन’ और ‘लैपटॉप’ की मदद से आज जो बच्चे पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़े हुए हैं उनके साथ खड़ा होना बहुत सुकून देता है। यही जनसेवा का सच्चा संतोष है।
हम सदैव प्रतिभा का सम्मान करते रहे हैं और करते रहेंगे।#सपा_का_काम_जनता_के_नाम pic.twitter.com/EfdKRQ9d2L
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 13, 2021