लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगले साल उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव हार जाएगी क्योंकि लोग बदलाव चाहते हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी प्रमुख दलों के बजाय समान विचारधारा वाले छोटे दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने कहा, बड़ी पार्टियों के साथ मेरा अनुभव अच्छा नहीं है, मैं उनके साथ कोई गठबंधन नहीं करूंगा.

इसे भी पढ़ें – भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, सपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा…

सपा प्रमुख ने कहा कि सपा यूपी की 403 सीटों में से 300 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा की करारी हार हुई थी. 300 से ज्यादा सीटें जीतकर बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई थी.

Read more – 50,848 Coronavirus Cases recorded; 40 Delta Plus Variant cases Detected